इंटेग्रिटी पैक्ट का कार्यान्वयन

सीवीपीपीपीएल के प्रमुख अनुबंध पैकेजों के लिए सत्यनिष्ठा समझौते का कार्यान्वयन

सत्यनिष्ठा समझौता उन कार्यों, वस्तुओं और सेवाओं की खरीद के लिए लागू किया गया है जिनकी निविदा 07.11.2022 के बाद जारी की गई है और निम्नलिखित अनुमानित लागत सीमा से अधिक है: -

  • कार्यों की अधिप्राप्ति हेतु - 100 लाख रुपये
  • वस्तुओ की अधिप्राप्ति हेतु - 7 लाख रुपये
  • सेवाओं की अधिप्राप्ति हेतु - 15 लाख रुपये

सत्यनिष्ठा समझौते के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए, निम्नलिखित स्वतंत्र बाहरी मॉनिटर (आईईएम) को केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) की सहमति से नियुक्त किया गया है:

  • श्री प्रमोद कुमार संगेवार, आईआरएसएस (सेवानिवृत्त)
  • श्री राजेश प्रताप सिंह, आईपीएस (सेवानिवृत्त)

सत्यनिष्ठा समझौते के कार्यान्वयन के लिए प्रासंगिक दस्तावेज निम्नानुसार हैं: