सीवीपीपीएल का उद्देश्य है कि लोगों को उनसे संबंधित व उपयोगी सूचना आसानी से एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जाए । इस वेबसाइट की सभी सूचना की वास्तविकता एवं शुद्धता बनाए रखने के लिए प्रयास किए गए है । इसके बावजूद, इसमें कुछ भिन्नता हो सकती है । इस संबंध में यदि आपकी कोई राय हो, तो अनुरोध है कि हमसे संपर्क करें । इस वेबसाइट को नवीनतम रखने और यदि हमारे संज्ञान में गलती लाई गई, तो उसको सुधारने का प्रयास किया जाएगा ।
बाहर से उपलब्ध जानकारी की शुद्धता, समन्वय, नवीनतम अथवा उसकी संपूर्णता हमारे नियंत्रण में नहीं हैं या हम ऐसे कोई वादे भी नहीं करते कि इस संबंध में ध्यान दिया गया है, इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी आम जनता के लाभ के लिए है और उसमें किसी भी प्रकार का विधिक अधिकार या उत्तरदायित्व विद्यमान नहीं है ।
जानकारी की वास्तविकता और कार्य प्रणाली का पूरा ध्यान रखा जाएगा । उसके बावजूद चूक या टाइपिंग के कारण किसी भी गलती के लिए यह विभाग ज़िम्मेदार नहीं है । यदि यह प्रकट होता है कि कोई जानकारी सत्य नहीं है अथवा उसमें सुधार की आवश्यकता है तो उसके समाधान के लिए अपनी राय दी जानी चाहिए । इस वेबसाइट के दस्तावेज़ों के नमूने (पीडीएफ़ फ़ाइल) सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी यानि दोनों तरह से लिए जाते हैं । रूपांतरण के समय कुछ दस्तावेज़ों का स्वरूपण बदल गया है जिससे त्रुटियाँ या स्वरूपण बदला हुआ हो सकता है, रूपांतरण के कारण हुई त्रुटियों में सुधार करने के प्रयास किए गए हैं । इसके बावजूद अभी भी, इसमें त्रुटियाँ हो सकती है । यदि इस संबंध में आपके कोई सवाल हों तो मूल दस्तावेज़ के फोटोकॉपी का संदर्भ लें अथवा अनुरोध है कि आप हमसे संपर्क करें । इसके अतिरिक्त लिंक वाली साइटों की नीति या पद्धति के लिए हम ज़िम्मेदार नहीं हैं ।