यदि सूचना उपलब्ध कराने का निर्णय लिया जाता है, तो अनुरोधकर्त्ताओं को उनके द्वारा मांगी गई सूचना के अतिरिक्त शुल्क जमा किए जाने की आवश्यकता के बारे में सूचित किया जाएगा तथा निर्धारित पीआईओ के रूप में सूचना अधिनियम के अनुसार, अनुरोधकर्त्ता द्वारा शुल्क जमा किए जाने के पश्चात् सूचना दी जाएगी।
(क) ए-3 पेज या उससे छोटे आकार के पेपर के प्रत्येक पृष्ठ के लिए 2 रुपए
(ख) बड़े आकार के पेपर में किसी फोटो प्रति की वास्तविक लागत या कीमत
(ग) नमूनों तथा मॉडल के लिए वास्तविक लागत या कीमत
(घ) प्रत्येक डिस्केट या फ्लॉपी के लिए पचास रूपए
(ड़) किसी प्रकाशन के नियत कीमत अथवा प्रकाशन से उद्धरणों के लिए फोटोकॉपी के प्रत्येक पृष्ठ के लिए 2/- रुपए
(च) सूचना प्रदान करने में अंतर्वलित उतना डाक प्रभार जितना पचास रुपये से अधिक हो