श्री रमेश मुखिया

श्री रमेश मुखिया

श्री रमेश मुखिया जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता के पूर्व छात्र हैं और उन्होंने 1990 में सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने वर्ष 1991 में रंगित पावर स्टेशन, सिक्किम से प्रोबेशनरी एक्जीक्यूटिव के रूप में अपना करियर शुरू किया और वर्ष 2000 में रंगित पावर स्टेशन की कमीशनिंग में सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने वर्ष 2008 में तीस्ता-Vपावर स्टेशन, वर्ष 2013 में तीस्ता लो डैम-IIIपावर स्टेशन के कमीशनिंग करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके अलावा, तीस्ता लो डैम-IVजल विद्युत परियोजना में अपने कार्यकाल के दौरान, परियोजना की सभी वैधानिक मंजूरी प्राप्त करने एवं निर्माण गतिविधियां शुरू करवाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 

श्री रमेश मुखिया, तीस्ता-IVजल विद्युत परियोजना (500 मेगावाट) और पकल दुल एचई परियोजना (1000 मेगावाट) में भी परियोजना प्रमुख के पद पर तैनात रहे थे और उन्होंने कार्यपालक निदेशक के रूप में क्षेत्रीय कार्यालय, बनीखेत का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला था। परियोजना प्रमुख और क्षेत्रीय प्रमुख के रूप मेंउन्होंने आवश्यक निर्णय लेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे परियोजनाओं के साथ-साथ पावर स्टेशनों के सुचारू कामकाज का मार्ग प्रशस्त हुआ।

श्री रमेश मुखिया ने 05 दिसंबर 2023 को सीवीपीपीपीएल के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।